आज जनशक्ति वेल्फेयर सोसायटी द्वारा पार्थ ब्लड सेंटर के सहयोग से एक सफल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर की संपूर्ण व्यवस्था हमारी आदरणीय
रानू शर्मा जी (JSWS महिला जिला अध्यक्ष),
अनिरुद्ध शर्मा (ब्लड कोऑर्डिनेटर),
एकांत शर्मा (प्रोग्राम फैसिलिटेटर)
एवं अनुभव शर्मा जी के सहयोग से
कम्युनिटी हॉल, कमल सिंह का बाग, शिंदे की छावनी में संपन्न हुई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में
आदरणीय देवेंद्र शर्मा जी (पूर्व जिला अध्यक्ष)
एवं
श्री अरुणेश सिंह भदौरिया जी (राष्ट्रीय अध्यक्ष, JSWS)
की गरिमामयी उपस्थिति रही।
विशिष्ट अतिथियों में—
आदरणीय जगमोहन सक्सेना जी (राष्ट्रीय संरक्षक),
आदरणीय श्रीमती अंजू भदौरिया जी (राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष),
सागर नाती जी (प्रदेश अध्यक्ष)
उपस्थित रहे।
सभी रक्तदाताओं ने उत्साहपूर्वक रक्तदान कर मानवता की मिसाल पेश की। जनशक्ति वेल्फेयर सोसायटी का उद्देश्य है कि रक्तदान के माध्यम से किसी ज़रूरतमंद की ज़िंदगी बचाई जा सके—किसी माँ की दुआ, किसी बच्चे की मुस्कान और किसी परिवार की खुशहाली बन सके।
पार्थ ब्लड सेंटर के डॉक्टरों व पूरी टीम का हार्दिक धन्यवाद 🙏
साथ ही सभी रक्तदाताओं को उनके इस निस्वार्थ योगदान के लिए कोटि-कोटि आभार।
रक्तदान करें — जीवनदान करें ❤️
#BloodDonation #JSWS #जनशक्ति_वेल्फेयर_सोसायटी #HumanityFirst #DonateBloodSaveLives
ग्वालियर | 1 जनवरी
जनशक्ति वेलफेयर सोसायटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी आदरणीय अरुणेश सिंह भदौरिया जी ने अपने जन्मदिन के अवसर पर समाजसेवा को प्राथमिकता देते हुए जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए। इस अवसर पर नववर्ष कैलेंडर का विमोचन भाजपा के वरिष्ठ नेता आदरणीय रमेश्वर भदौरिया जी द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के दौरान संगठनात्मक विस्तार की दिशा में एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए सागर नाती को जनशक्ति वेलफेयर सोसायटी का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया। नियुक्ति के बाद उपस्थित पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने उन्हें शुभकामनाएँ दीं।
इस अवसर पर आदरणीय अरुणेश सिंह भदौरिया जी ने जानकारी दी कि 11 जनवरी को जनशक्ति वेलफेयर सोसायटी द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा तथा आमजन से अधिक से अधिक सहभागिता की अपील की।
कार्यक्रम के दौरान सोसायटी के राष्ट्रीय पदाधिकारी नरेंद्र शर्मा जी, जगमोहन सक्सेना जी, अशोक शर्मा जी, श्याम सिंह कुशवाह जी, रानू शर्मा जी, रेनू चौहान जी एवं नितिन कुशवाह जी सहित अनेक कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि जनशक्ति वेलफेयर सोसायटी प्रत्येक वर्ष इसी प्रकार के सामाजिक एवं जनकल्याणकारी कार्यक्रमों का आयोजन निरंतर करती आ रही है।
ग्वालियर, 06 नवंबर, 2025: जनशक्ति वेलफेयर सोसाइटी की महिला विंग द्वारा मंगलवार को माधव बाल निकेतन एवं वृद्ध आश्रम में एक भावनात्मक एवं सम्मानजनक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य वृद्ध आश्रम की महिलाओं का सामाजिक सम्मान करना था।
इस अवसर पर वृद्ध महिलाओं को पारंपरिक रीति-रिवाज के साथ शॉल ओढ़ाकर एवं प्रसाद वितरित कर सम्मानित किया गया। इस सम्मान से प्रसन्न होकर वृद्ध महिलाओं ने संगठन की सेवा भावना की सराहना करते हुए अपना आशीर्वाद प्रदान किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला जिला अध्यक्ष श्रीमती रानू शर्मा ने की, जबकि मार्गदर्शन राष्ट्रीय महिला कोष अध्यक्ष श्रीमती अंजू भदौरिया द्वारा प्रदान किया गया। इस अवसर पर महिला जिला उपाध्यक्ष श्रीमती रेनू चौहान, श्रीमती संगीता शर्मा तथा पुरुष विंग से प्रदेश महासचिव श्री श्याम सिंह कुशवाह विशिष्ट रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में लगभग 20 महिला कार्यकर्ताओं ने सक्रिय भूमिका निभाई।
यह सम्पूर्ण कार्यक्रम संस्था के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष, श्री अरुणेश सिंह भदौरिया के सान्निध्य और मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। इस मौके पर श्री भदौरिया ने कहा, “वृद्धजन हमारे समाज की धरोहर हैं। उनका सम्मान करना हमारा नैतिक और सामाजिक कर्तव्य है। जनशक्ति वेलफेयर सोसाइटी सदैव सेवा और संस्कार की भावना से प्रेरित रहेगी।”
कार्यक्रम समाजसेवा की इस सार्थक पहल के साथ संपन्न हुआ, जिसने वृद्धजनों के प्रति सम्मान और स्नेह का एक अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया।
ग्वालियर (म.प्र.): दीपावली के पावन अवसर पर जनशक्ति वेलफेयर सोसायटी द्वारा ग्वालियर में पत्रकारों को मिठाई भेंट कर सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं समाजसेवी श्री अरुणेश सिंह भदौरिया के नेतृत्व में आयोजित किया गया।
श्री भदौरिया ने कहा, “हर वर्ष दीपावली पर हम उन पत्रकार भाइयों का सम्मान करते हैं, जो रात-दिन समाज की सच्ची तस्वीर जनता तक पहुँचाने में लगे रहते हैं। वे दीपावली जैसे त्योहारों पर भी ड्यूटी निभाकर देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाते हैं। ऐसी खबरें जो असंभव लगती हैं, उन्हें भी यह पत्रकार सामने लाते हैं, जो काबिल-ए-तारीफ़ है।”
इस अवसर पर सोसायटी की जिला अध्यक्ष (महिला) श्रीमती रानू शर्मा, मुरैना जिला अध्यक्ष श्री सत्यनारायण शर्मा, तथा राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्रीमती अंजु भदौरिया विशेष रूप से उपस्थित रहीं। इनके साथ-साथ संस्था के कई अन्य पदाधिकारी और सदस्य भी कार्यक्रम में शामिल हुए।
कार्यक्रम के दौरान सभी ने पत्रकारों को मिठाई वितरित कर दीपावली की शुभकामनाएं दीं और उनके निरंतर योगदान के लिए आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम का उद्देश्य पत्रकारों के कार्य और समर्पण को मान्यता देना था, जो समाज के प्रति जागरूकता और उत्तरदायित्व की भावना को सशक्त करता है।