page-header-img

नेताजी सुभाष चंद्र बोस शासकीय आवासीय बालक छात्रावास में छात्र सम्मान समारोह (Janshakti Welfare Society)

Janshakti Welfare Society

नेताजी सुभाष चंद्र बोस शासकीय आवासीय बालक छात्रावास में छात्र सम्मान समारोह (Janshakti Welfare Society)

आज दिनांक 10 जुलाई 2024 को नेताजी सुभाष चंद्र बोस शासकीय आवासीय बालक छात्रावास, कल्पी ब्रिज, मुरार में जनशक्ति वेलफेयर सोसाइटी ग्वालियर के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अरुणेश सिंह भदोरिया जी एवं चंबल संभाग प्रभारी श्री संतोष गोस्वामी जी द्वारा छात्रावास के बोर्ड कक्षा के कक्षा पांचवी और कक्षा आठवीं के उत्तीर्ण छात्रों को सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री रविंद्र सिंह तोमर, जिला शिक्षा केंद्र जिला परियोजना समन्वयक ग्वालियर, श्री कमल श्रीवास्तव, श्रीमती हेमंत कुशवाह, सहायक जिला परियोजना समन्वयक, प्राचार्य श्री कांत प्रसाद नायक, श्री बृजमोहन गोस्वामी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जितेंद्र भदौरिया, राष्ट्रीय संरक्षक जगमोहन सक्सेना, एवं छात्रावास अधीक्षक की उपस्थिति रही।

इस अवसर पर छात्रों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित किया गया और प्रोत्साहन के रूप में मेडल प्रदान किए गए। राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अरुणेश सिंह भदोरिया जी ने छात्रों को भविष्य में शिक्षा कैसे ग्रहण करनी चाहिए, इस पर मार्गदर्शन दिया और उनका उत्साहवर्धन किया। अंत में श्री शैलेंद्र गोस्वामी द्वारा सभी पदाधिकारियों का आभार प्रकट किया गया।

यह कार्यक्रम छात्रों के मनोबल को ऊंचा उठाने और उनकी शिक्षा यात्रा को प्रोत्साहित करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।